भिण्ड, 07 फरवरी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग भिण्ड ने लोकसेवा केन्द्रों की निविदाएं ऑनलाईन प्राप्त हुई निविदाओं के अंतर्गत तकनीकि एवं वित्तीय निविदाओं में सफल पाए गए निविदाकारों में से नवीन संचालकों के चयन की कार्रवाई किए जाने हेतु समिति का गठन किया है। लाटरी पद्धति से लोकसेवा केन्द्र भिण्ड शहरी एवं ग्रामीण हेतु नवीन संचालकों के चयन की कार्रवाई 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे नवीन तहसील परिसर मीटिंग हॉल प्रथम तल भिण्ड में की जाएगी।
आवंटित टेण्डर प्रक्रिया के अंतर्गत बंद लिफाफों में भिण्ड शहरी एवं ग्रामीण के पात्र निविदाकारों की सूची जिले से प्राप्त करना, अनुभाग स्तर पर लॉटरी के माध्यम से वित्तीय निवदाओं में पात्र पाए गए निविदाकारों में से नवीन संचालक चयन चयन करना वित्तीय निविदाओं को खोले जाने के उपरांत चयनित निविदाकारों को जिला कार्यालय को सूची/ नाम सुपुर्द करना। उपरोक्त लॉटरी प्रक्रिया में समस्त चयनित निविदाकारों को बुलाने हेतु सूचना पत्र जारी करना। उपरोक्त कार्य की वीडियोग्राफी कराना होगा।
गठित की गई समिति में तहसीलदार भिण्ड ग्रामीण रामलोचन तिवारी को सचिव, नायब तहसीलदार भिण्ड नगर मोहनलाल शर्मा, नायब तहसीलदार पीपरी प्रदीप केन को सदस्य, एईजीएम भिण्ड पंकज शर्मा को तकनीकि सदस्य बनाया गया है। इनके सहयोग में बलराम दौहरे आरआई भिण्ड नगर, मनोज सेंगर सहायक ग्रेड-2 कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी, चेतन प्रताप सिंह सहायक ग्रेड-3 अविअ, राकेश साहू कार्यालय सहायक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी भिण्ड, लालसिंह हिन्नारिया भृत्य अविअ, होमसिंह भृत्य तहसील भिण्ड को नियुक्त किया गया है।