रोजगार मेला आईटीआई कॉलेज में आज

भिण्ड, 28 अक्टूबर। आत्म निर्भर मप्र निर्माण के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन 29 अक्टूबर को आईटीआई कॉलेज भिण्ड में सुबह 11 बजे से किया जाएगा।
रोजगार आवेदकों की भर्ती हेतु जिला मुख्यालय स्थित शासकीय आईटीआई कॉलेज परिसर में ओम इटर प्राइजेज लिमिटेड ग्वालियर, रिलायन्स जनरल इश्योरेंश भिण्ड बाईएस एण्ड वीएस सविसेज (आउट फोर कंपनी विटामिन बिस्किट) एवं अन्य कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी जिसकी न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल रखी गई है। बेरोजगार युवकों/ युवतियों को मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग और कोविड-19 की गाइड लाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा। बेरोजगार युवा अपनी शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य प्रमाण पत्रों के साथ रोजगार मेला में उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं।

पांच नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित

भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने पांच नवंबर शुक्रवार दीपावली का दूसरा दिन गोवर्धन पूजा पर जिले के स्थानीय अवकाश घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा छह नवंबर को शासकीय अवकाश घोषित किया जा चुका है। पूर्व में यह स्थानीय अवकाश कलेक्टर द्वारा छह नवंबर दीपावली का तीसरा दिन भाई दौज पर घोषित किया गया था।