फायरिंग कर दहशत फैलाने वालों पर मामला दर्ज

भिण्ड, 23 जनवरी। दबोह नगर के कुरचानिया मोहल्ला बार्ड 15 में बीती शाम सात आठ लोगो ने मुकेश कुरचानिया के मकान के पास 10-15 राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की जिस पर दबोह पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामदर्ज तथा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ कायमी की।
मुकेश की मां ने पुलिस को बताया कि मेरे घर के सामने आये जो अपने अपने हाथों में कट्टे लिये हुए थे और मुझे तथा मेरी मां और मेरे भाई मुकेश, अमित कुरचानियां का नाम लेकर चिल्ला-चिल्ला कर मां बहन की अश्लील गालियां देने लगे तो मैंने कहा कि तुम लोग गालियां क्यों दे रहे हो सोई महेन्द्र, अमित, केशव और योगी कौरव अपने अपने कट्टों से हवाई फायर करने लगे जिससे मेरा जीवन संकट में पड गया और मैं डर के कारण घर के अंदर घुस गई। फिर सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गये।
फरियायदिया ने बताया कि मैंने अपने भाई मुकेश कुरचानियां को फोन पर सारी बात बताई। इसके बाद दबोह थाने में मामला दर्ज कराया। दबोह पुलिस ने भारतीय न्याय संहित बीएनएस 2023 के तहत 296, 125, 3(5), 351(3), 191(2), 191(3), 190 में मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है। यहां बता दे कि इस समय दबोह नगर अपने पुराने माहौल में लौटता दिख रहा नगर के हालत ठीक नहीं चल रहे है, जिसके चलते नगर के जनमानस में डर का माहौल व्याप्त है।