भीष्म पितामह जयंती पर युवाओं ने निकाली बाइक रैली

भिण्ड, 23 जनवरी। आलमपुर में भीष्म पितामह जयंती धूमधाम से मनाई गई। भीष्म पितामह जयंती के अवसर पर कौरव समाज के लोग खोडन मोहल्ला में स्थित भीष्म पितामह मंदिर पर एकत्रित हुए।
जहां अखिल भारतीय क्षत्रिय कौरव समाज के अध्यक्ष चौधरी मलखान सिंह कौरव, केपी सिंह कौरव, सेवा निवृत प्राचार्य हिम्मत सिंह कौरव, संतोष कौरव कानूनगो, दयाल सिंह कौरव, राजकुमार सिंह कौरव, रामकुमार सिंह कौरव इत्यादि वरिष्ठजनों ने पूजा अर्चना कर भीष्म पितामह की प्रतिमा को फूल मालायें अर्पित की। इसके बाद युवाओं ने डीजे बैण्ड के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर बाइक रैली निकाली। जिसमें कौरव समाज के युवाओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया।
खोडन मोहल्ला से प्रारंभ हुई बाइक रैली छोटी माता मन्दिर, महाजन घटिया, पुरोहित मोहल्ला, चौधरी हॉल, एसएस विद्यापीठ, छेदी मन्दिर, नई मस्जिद, बस स्टेण्ड, विजय मंच, तिवारी मोहल्ला, देभई चौराहा, पुराना कॉलेज होते हुए वापस खोडन मोहल्ला भीष्म पितामह मंदिर पर पहुंची, जहां बाइक रैली का समापन हुआ। कौरव समाज के युवाओं द्वारा निकाली गई बाइक रैली के दौरान युवा अपने हाथों में ध्वज लिए डीजे बैण्ड पर बज रहे गीत की धुन पर नाचते गाते एवं जय श्रीराम तथा भीष्म पितामह के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। बाइक रैली निकले के दौरान नगर के लोगों ने कई जगह पुष्प वर्षा कर रैली में शामिल लोगों का स्वागत किया। बाइक रैली में धीरज पटेल, बीपी पटेल, संजू कौरव, अरविंद कौरव, सुदामा कौरव, शिवम कौरव, मंजीत कौरव, योगेश कौरव, दीपक कौरव, ब्रजेन्द्र कौरव, मयंक कौरव, अमित कौरव सहित बडी संख्या में युवा शामिल थे।