कलेक्टर ने वीसी उपरांत खुले नलकूपों, बोरवेल आदि के संबंध में दिए निर्देश
भिण्ड, 30 दिसम्बर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर एवं चंबल संभाग की वीडियो कॉन्फ्रे्रंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक कर विकास एवं सुशासन संबंधी विषयों पर चर्चा की और वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एनआईसी कक्ष भिण्ड में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, एडीएम एलके पाण्डेय, एएसपी संजीव पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा में स्थित अनुपयोगी व खुले नलकूपों, बोरवेल तथा गहरी संरचनाओं की जांच कर उन्हें सुरक्षित कराए जाने की कार्रवाई की जाए। ताकि लोक संपत्ति एवं जनमानस को हानि ना पहुंचे। अनुपयोगी व खुले नलकूपों, बोरवेल तथा गहरी संरचनाओं को पाटने के संबंध में मैदानी स्तर पर संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई की जाए ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।