सीईओ श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

भोपाल 30दिसम्बर:- कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में सोमवार को सीएम हेल्पलाइन, समय-सीमा पत्रों और समाधान ऑनलाइन की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराज सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए। श्री सिंह ने जनकल्याण अभियान के अंतर्गत शिविरों में हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

श्री सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में उपस्थित होकर विभाग सम्बन्धी योजनाओं का लाभ प्रदान करें। सीईओ श्री सिंह ने कहा कि जनकल्याण शिविरों में प्राप्त हितग्राहीमूलक योजनाओं के आवेदनों की समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित आवेदनों का निराकरण शीघ्र किया जाए। सीईओ श्री सिंह ने एपीसी की बैठक के लक्ष्यों में किसान क्रेडिट कार्डों, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी, मत्स्य, सहकारिता, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग को कुल प्रेषित प्रकरणों को पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम श्री सिद्धार्थ जैन सहित समस्त एडीएम, एसडीएम और अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।