छह खिलाडी ड्रैगन चलाकर राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे भिण्ड का नाम

भिण्ड, 30 दिसम्बर। गौरी सरोवर स्थित किशोरी बोट क्लब के ड्रैगन बोट खिलाडी भिण्ड कयाकिंग कैनोइंग संगठन के माध्यम से भोपाल छोटे तालाब पर चल रहे प्री नेशनल ड्रैगन बोर्ड कैम्प में सर्द हवाओं के बीच पानी पर नौका चला कर पसीना बहा रहे हैं।
बोट क्लब के संरक्षक राधेगोपाल यादव ने बताया भिण्ड से निश्चल पुत्र राधेगोपाल यादव के नेतृत्व में सुरेश गुर्जर पुत्र तर्जन सिंह, राजरस जामोर पुत्र राजेन्द्र सिंह, शाहरुख खान पुत्र अहमद हसन, महेश्वर पुत्र सुनील सिंह यादव एवं अनिल सिंह पुत्र रानाजीत सिंह एवं निश्चल यादव सहित छह खिलाडी दिल्ली में तीन से छह जनवरी तक होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर के भिण्ड के साथ-साथ मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उन्होंने बताया कि यह सारे खिलाडी भिण्ड गौरी सरोवर पर अभ्यास करते हैं। अभी सभी खिलाडी फ्री नेशनल कैम्प छोटा तालाब भोपाल में राष्ट्रीय मप्र कयाकिंग कैनोइंग सचिव मयंक ठाकुर, कोच सोहेल खान, सहायक शिक्षक विपिन कुर्मी के नेतृत्व में पूरे मप्र की टीम के साथ छोटे तालाब पर अभ्यास कर रहे हैं। यह सभी खिलाडी दिल्ली में यमुना नदी में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर भिण्ड और मप्र का नाम रोशन करेंगे। इन सभी खिलाडियों को क्रीडा भारती भिण्ड, कयाकिंग कैनोइंग संगठन, जन अभियान परिषद, किशोरी स्पोर्ट्स क्लब के साथ-साथ सभी खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं।