भिण्ड, 09 दिसम्बर। शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आलमपुर द्वारा सोमवार को नगर परिषद कार्यालय के सभागार में रक्त जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें नगर के करीब दो दर्जन लोगों ने रक्त की चांज सहित अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया है।
मेडीकल आफीसर आलमपुर डॉ. सोनू शर्मा ने बताया कि रक्त जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान नगर के लोगों का शुगर, ब्लड प्रेसर सहित अन्य कई बीमारियों की निशुल्क जांच की गई है। उन्होंने बताया कि कुछ जांचे तो स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को हो जाती है। लेकिन कुछ जांचे स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर नहीं हो पाती है। इसलिए उन जांचों के सेम्पल हर दिन लहार भेज दिए जाते है।
उन्होंने बताया कि जो जांच प्रायवेट पैथोलॉजी पर महंगे दामों में की जाती है। वह सभी जांचें सरकारी अस्पताल में निशुल्क की जाती है। लोग इधर-उधर न भटकें सरकारी अस्पताल में जांच के साथ सभी प्रकार का इलाज निशुल्क कराये। जो उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर संभव नहीं होता है। उस मरीज को किसी बडे सरकारी अस्पताल में भेज दिया जाता है। वहां भी सभी सुविधाओं के साथ मरीज को निशुल्क उपचार किया जाता है। नगर परिषद आलमपुर में आयोजित रक्त जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मेडीकल आफीसर डॉ. सोनू शर्मा, लैब टेक्नीशियन महेन्द्र सिंह, शिवम कुमार, आरिफ खान सहित नगर परिषद कर्मचारी गण मौजूद थे।