भिण्ड, 09 दिसम्बर। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र मेहगांव के ग्राम धनोली पहुंच कर डॉ. रामकुमार महेरे के निधन पर उनके निवास पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की। विधानसभा अध्यक्ष ने डॉ. रामकुमार महेरे के निधन पर उनके परिवारजनों से भेंट कर शोक व्यक्त किया। इस दौरान भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।