भिण्ड, 03 दिसम्बर। उद्योग क्षेत्र मालनपुर के पूर्व सरपंच एवं ग्वालियर जिले से भाजपा के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा के पिता रामस्वरूप पटेल के निधन पर मंगलवार को दोपहर मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह अपने अन्य साथियों के साथ पूर्व सरपंच के निवास पहुंच कर पुष्प अर्पित कर पुष्प अर्जित कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शोकाकुल परिवार को पिता के निधन पर ढांढस बांधते समय हुए स्व. पटेल को ईश्वर से प्रार्थना की।