भिण्ड जिले में भूमि के नक्शे दुबारा बनाए जाएं

-भारतीय किसान संघ ने विधायक को दिया ज्ञापन

भिण्ड, 03 दिसम्बर। भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने भिण्ड ब्लाक अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राजावत के नेतृत्व में स्थानीय विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह से भेंट कर ज्ञापन के माध्यम से उन्हें किसानों की समस्याओं से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि जबसे बंदोबस्त हुआ है, किसानों में आपसी विवाद, लडाई, झगडे बढ गए हैं, क्योंकि बंदोबस्त में अधिकतर ग्रामों के नक्शे खराब कर दिए है, सीमा चिन्ह मिटा दिए है, आम रास्ते हटा दिए हंै, सार्वजनिक तालाब समाप्त कर दिए है, नाम गलत लिख दिए है, रकबा कम कर दिया है। यदि नक्शे में सुधार के लिए किसान आवेदन देता भी है तो पांच-छह वर्ष लग जाते हैं। राजस्व निरीक्षक हजारों रुपए किसान से नहीं ले लेता है तब तक नक्शे में सुधार की रिपोर्ट लगा कर नहीं भेजता है। आज भी ऐसे कई प्रकरण लंबित हैं यदि किसान ने सुविधा शुल्क नहीं दिया तो रिपोर्ट बनाकर एसडीएम कार्यालय में जमा नहीं की। दो दो वर्ष पहले के आवेदन राजस्व निरीक्षकों के घर पर रखे मिल जाएंगे। इसके लिए दोषी बंदोबस्त के अधिकारी हैं, जिन्होंने नक्शे गलत बना दिए। इसलिए शासन से मांग है कि एक अभियान चलाकर बंदोबस्त में हुई गलतियों को सुधारा जाए। यदि सरकार ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ज्ञापन में मांग की गई है कि चंबल के बीहडों में गौ अभ्यारण्य बनाया जाए। क्योंकि उत्पादन लागत बढ गई है, जरा सी असावधानी से जानवर पूरी फसल नष्ट कर देते हैं और घाटे के कारण किसान आत्महत्या के लिए विवश हो जाता है। प्रतिनिधि मण्डल में संभाग मंत्री रमेश बाबू चौधरी, संभाग उपाध्यक्ष हाकिम सिंह यादव, अवधेश सिंह कुशवाह, जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, सोनू भदौरिया, दीनदयाल यादव, गंभीर सिंह भदौरिया आदि शामिल थे।