भिण्ड, 14 अक्टूबर। सेवार्थ जन कल्याण समिति एवं रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत धमसा तहसील गोहद के माता मन्दिर परिसर में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 175 मरीजों का नेत्र परीक्षण हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व संभाग आयुक्त राजीव शर्मा ने किया।
इस अवसर पर राजीव शर्मा ने स्वास्थ्य शिविरों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत भूमि में इस तरह के आयोजन होते रहते हैं। अभी बहुत कुछ किया जाना अपेक्षित भी है। शिक्षा, स्वास्थ्य और दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य कर रही सेवार्थ जन कल्याण समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से किसी राष्ट्र के विकास की प्रक्रिया त्वरित होती है। कार्यक्रम एवं सेवार्थ जनकल्याण समिति के अध्यक्ष ओपी दीक्षित ने अपनी समिति के द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला और इस तरह के आयोजनों की निरंतरता की आवश्यकता प्रतिपादित की। इस अवसर पर पाठशाला समूह के सचिव सेवानिवृत मेजर मनोज पाण्डे, कोषाध्यक्ष मोहनलाल अहिरवार, ग्राम पंचायत धमसा, भगवासा तथा मदनपुरा के सरपंच भी उपस्थित थे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धमसा के प्रभारी डॉ. योगेश कुमार तथा आशा कार्यकर्ताओं ने पूर्ण सहयोग किया। रतन ज्योति नेत्रालय से शिविर प्रभारी, विनोद भदौरिया और उनकी पूरी टीम तथा ग्राम पंचायत के स्वयंसेवक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।