– नगर में चलाया गया सफाई अभियान
भिण्ड, 01 अक्टूबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत मंगलवार को नगर परिषद मिहोना द्वारा नगर में सफाई अभियान चलाया गया। नगर परिषद मिहोना में गांधी तिराहा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिहोना, मिहोना थाना परिसर, तहसील कार्यालय पर स्वच्छता संवाद किया गया एवं स्वच्छता कर्मचारियों का सम्मान किया गया। इस अभियान में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया, साथ ही नगर परिषद मिहोना में विशाल स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए जागरुक किया गया। इस अभियान में नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण एवं निकाय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।