भिण्ड, 01 अक्टूबर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सब्जी मण्डी गोरमी का कचनाव रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सब्जी मण्डी की बनी दुकानों को छोडकर रोड पर फड लगाकर सब्जी बेचने वाले दुकानों को तत्काल खाली कराने के निर्देश एसडीएम एवं तहसीलदार एवं सीएमओ नगर परिषद को दिए। उन्होंने सब्जी व्यापारियों से कहा कि आप लोगों के लिए जो दुकाने आवंटित की गई हैं उनमें अपनी सब्जी की दुकानें लगाएं और रोड से सब्जी की दुकानें तत्काल हटाएं।
ग्राम सभा में आज होगा आवास प्लस सूची में दर्ज हितग्राहियों के पात्र/ अपात्र सत्यापित सूची का वाचन
भिण्ड, 01 अक्टूबर। प्रभारी अधिकारी (आवास) जिला पंचायत भिण्ड ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले की ग्राम पंचायतों में शासन स्तर से वर्ष 2024-25 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। आवास प्लस सूची में दर्ज हितग्राहियों के पात्र/ अपात्र का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है। संबंधित ग्राम पंचायत सचिव सत्यापित सूची ग्राम पंचायत भवन में चस्पा करते हुए सूची का वाचन दो अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में करेंगे। सूची वाचन की वीडियोग्राफी अनिवार्यत: कराएंगे, भले ही वह मोबाइल रिकार्डिंग के माध्यम से हो।