भिण्ड, 20 अक्टूबर। क्षत्रिय विकास संघ अमायन के तत्वावधान में मंगलवार को विजयाराजे सिंधिया महाविद्यालय अड़ोखर में दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष औरैया उप्र अजय सिंह चौहान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय अभिभाषक मंच के अध्यक्ष विजय सिंह चौहान मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षत्रिय विकास संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जादौन ने की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से लगभग 200 से अधिक क्षत्रिय समाज के प्रमुख व्यक्तियों ने सहभागिता की एवं समाज के विकास को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य वक्ता ने समाज की एकता पर बल दिया एवं अध्यक्ष ने संगठन को गांव-गांव तक ले जाने की बात कहीं। अंत में क्षत्रिय विकास संघ के भिण्ड जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह सिकरवार ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन क्षत्रिय विकास संघ के मंत्री प्रमोद सिंह चौहान ने किया।