अभिभाषक संघ लहार ने वरिष्ठ अभिभाषकों को किया सम्मानित
भिण्ड, 02 नवम्बर। अभिभाषक संघ अध्यक्ष की अनुकरणीय पहल से पहली बार लहार में लगभग 50 वर्षों से अपनी सेवा दे रहे वरिष्ठ अभिभाषकों का शनिवार को सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के पोर्टफोलियो न्यायाधिपति मिलिंद रमेश फड़के सपत्नी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि पक्षकारों के मन में न्याय के प्रति विश्वास जगाने में अभिभाषकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, यह ऐसे अधिवक्ता हैं जिन्होंने अपने ज्ञान, निष्ठा और मधुर व्यवहार से विधि व्यवसाय में उत्कृष्ट पहचान बनाई है, सभी ने सिविल, क्रिमिनल एवं राजस्व मामलों में अथक परिश्रम कर पक्षकारों को न्याय दिलाने का कार्य किया है। लहार न्यायालय में इनके सिविल, क्रिमिनल एवं राजस्व प्रकरणों में निष्ठा, मेहनत और कानूनी दक्षता की हमेशा सराहना की जाती रही है। उन्होंने कहा कि आपने विधि व्यवसाय को केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक सेवा और दायित्व के रूप में निभाया है।
ई-सेवा केन्द्र का किया लोकार्पण
उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के न्यायाधिपति मिलिंद रमेश फड़के ने सम्मान समारोह से पूर्व सिविल न्यायालय लहार परिसर में ई-सेवा केन्द्र का उदघाटन किया प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बारिया एवं कटनी जिला न्यायाधीश जितेन्द्र शर्मा सहित अन्य न्यायाधीश मौजूद रहे। फड़के ने कहा कि इस सेवा के शुरू हो जाने से न्याय प्रक्रिया में तेजी आएगी बाद में वे दंदरौआ धाम में डॉक्टर हनुमान के दर्शन करते हुए ग्वालियर के लिए रवाना हुए।
वरिष्ठ अधिवक्ताओं को किया सम्मानित
समारोह में ऐसे 22 वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया, जिन्होंने 50 लहार न्यायालय में अपनी सेवाएं दी हैं। इनमें रामसनेही श्रीवास्तव, कैलाश नारायण गुप्ता, दिनेश शुक्ला, ब्रजकिशोर गोस्वामी, रमेश सिंह कुशवाह, रामशंकर शर्मा, श्रीराम गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद कौरव, अयोध्या प्रसाद खरे, शिवनारायण दुबे, रामशंकर द्विवेदी, सुरेन्द्र पाल सिंह, प्रेमनारायण शर्मा, दिनेश कुमार शुक्ला, सतीश श्रीवास्तव, मताप्रसाद त्रिपाठी, जगमोहन चौहान, गुरुनारायण शर्मा, वीरेन्द्र समाधिया, जैतवार सिंह परिहार, श्यामसुंदर रावत शामिल हैं सभी को प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश केएस बारिया, बार एसोसिएशन ग्वालियर के अध्यक्ष पवन पाठक, बार एसोसिएशन जबलपुर से राकेश शुक्ला, डीजे कटनी जितेन्द्र शर्मा एवं एडीजे राकेश बंसल ने भी संबोधित किया। बार एसोसिएशन लहार के अध्यक्ष विकास विरथरे, अपर कलेक्टर केएल पांडेय एवं एएसपी संजीव पाठक मौजूद रहे। इस मौके पर अभिभाषक संघ द्वारा लहार के पत्रकारों का भी शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।







