– पूर्व छात्र परिषद चार अगस्त को करेगी पौधारोपण
भिण्ड, 28 जुलाई। विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर मेहगांव की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य विधि-विधान से पूजा अर्चना के साथ आरंभ हुआ। भागवताचार्य भास्कर शास्त्री के आचार्यत्व में पंचदशनाम जूना अखाडा के संत राजेश्वर जी गिरि व समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश सेंथिया व विद्यालय के संस्थापक सदस्य रमेशचन्द्र शर्मा मामा, सुरेश हिन्नारिया, समिति सचिव नीरज शर्मा द्वारा पूजा अर्चना के पश्चात नगर के सभी गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, पत्रकार, पूर्व छात्र परिषद के सदस्य, पूर्व आचार्य सहित समिति के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में वाउण्ड्रीवाल निर्माण की आधार शिला रखकर निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर अशोक श्रीवास्तव (हन्नी), भागीरथ गुर्जर भैया, जितेन्द्र, रमेश सिंह गुर्जर पूर्व सरपंच जिठासों ने 1100-1100 रुपए की सहयोग राशि सरस्वती शिशु मन्दिर के लिए दान दी।
समिति सचिव नीरज शर्मा ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि सांसद की सांसद निधि से पहली किस्त की राशि प्राप्त हुई है, उससे यह बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराया जाना है, जिससे विद्यालय में भैया-बहिन सुरक्षित रूप से शैक्षिक व शारीरिक गतिविधियां संपन्न कर सकें। साथ ही सभी उपस्थित समाज जनों व आचार्य परिवार से आग्रह किया कि आप सब इसे अपने घर का काम मानकर इसकी देख-रेख में सहकारी बनकर आत्मीय सहयोग करें। आचार्य परिवार की मेहनत प्रधानाचार्य ललित त्यागी की कार्य योजना समिति के सापेक्ष सहयोग एवं विद्यालय हितचिंतक सभा के आर्थिक सहयोग से विद्यालय में फर्नीचर की व्यवस्था पूर्णता की ओर है। आपका यह आत्मीय सहयोग इस विद्यालय को विचारों का एक आदर्श केन्द्र बनाएगा ऐसा मेरा विश्वास है। पूर्व छात्र परिषद मेहगांव द्वारा चार अगस्त को होने वाले पौधारोपण में आप सबकी उपस्थिति रहे ऐसा मेरा आप सबसे विशेष आग्रह है। उपस्थित समाजजनों ने विद्यालय में सहयोग की इच्छा जताई और विद्यालय अवलोकन में सहमति दी।