ग्वालियर, 28 जुलाई। पुरुषोत्तम बिहार गोले का मन्दिर ग्वालियर में गरीब बच्चों के लिए संचालित सेवार्थ पाठशाला में शनिवार की शाम को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड क्र.18 ग्वालियर की पार्षद श्रीमती रेखा त्रिपाठी मौजूद रहीं। इसके अलावा बीएड महाविद्यालय के प्राचार्य आदर्श शर्मा तथा सेवार्थ पाठशाला के संचालक ओपी दीक्षित, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एमएल शर्मा, बादशाह शर्मा, कु. वैष्णवी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर पाठशाला के बच्चों को फलों का वितरण किया गया। वहीं अतिथियों ने बच्चों से अच्छे पढ़ाई करने को कहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।