भिण्ड, 25 जून। लहार के सिविल अस्पताल में मंगलवार को एसडीएम लहार विजय यादव द्वारा फीता काटकर दस्तक अभियान का शुभारंभ तथा पल्स पोलियो अभियान का समापन किया गया। इस मौके पर ब्लॉक मेडिकल आफिसर डॉ. विजय शर्मा मौजूद रहे।
एसडीएम विजय यादव ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ हो गया है। इस अभियान के तहत मेडिकल टीम घर-घर भ्रमण कर बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम और सांस के मरीजों को खोजती नजर आएंगी। इसके अलावा क्षय रोगी, कुष्ठ रोगी, फाइलेरिया रोगी, कालाजार रोगी, कुपोषित बच्चे आदि को जागरुक किया जाएगा। साथ ही सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की जाएगी। जलभराव वाले स्थानों में निरोधात्मक कार्रवाई कर जला हुआ मोबिल ऑयल डलवाया जाएगा। लोगों से आग्रह किया जाएगा कि अपने घर के आसपास पानी न जमा होने दें। लोगों को वेक्टर जनित रोगों से बचाव की जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर डॉ. सौरव भटनागर, बीसीएम नागेन्द्र सिंह एवं सिविल अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।