जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत् गोहद एवं गोरमी में निकाली गई कलश यात्रा जन-जन को दिया जल संरक्षण का संदेश
भिण्ड 09 जून:- जिले भर में कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत गतिविधियां जारी हैं। रविवार को नगर पालिका परिषद गोहद में लक्ष्मण तलैया एवं नगर परिषद गोरमी में रंगेश्वर मंदिर से जल संरक्षण का संदेश देते हुए जल कलश यात्रा निकाली गई। जल कलश यात्रा में निकाय के कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिकों व महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पानी को बचाने, उसका दुरूपयोग न करने तथा जल स्रोतों को साफ रखने का संदेश दिया। साथ ही नगर पालिका परिषद गोहद की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जल संरक्षण पर आधारित रंगोली बनाकर जल संरक्षण का संदेश दिया गया।