अमृत योजना में स्टेशनों से यात्रीगणों को सर्वसुविधा उपलब्ध होगी और भिण्ड के विकास को गति मिली : नरेन्द्र सिंह कुशवाह
प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज, अंडरपास किया भूमि पूजन
भिण्ड-दतिया लोकसभा क्षेत्र के अमृत योजना के तहत जिले के 300 करोड़ से अधिक लागत के ओवर ब्रिजों का होगा निर्माण कार्य
मुडिय़ाखेड़ा रेलवे स्टेशन पर सांसद संध्या राय एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल लाइव प्रसारण में शामिल हुए जनप्रतिनिधि
भिण्ड। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अमृत योजना के तहत कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास उदघटन राष्ट्र को समर्पण किया गया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज तथा अंडरपास का शिलान्यास किया। इसी योजना के तहत भिण्ड रेलवे स्टेशन पर लाइव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आधारशिला का शिलान्यास किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई साथ ही स्कूल की छात्राओं द्वारा राष्ट्र भक्ति गीत एवं भगवान श्रीराम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति दी गई। सांसद एवं विधायक सभी जन प्रतिनिधि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
सांसद संध्या राय के अधिक प्रयासों से लोकसभा संसदीय क्षेत्र के भिण्ड-दतिया दोनों स्टेशनों को अमृत योजना में शामिल किया गया है, ताकि क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान के साथ आगे बढ़े। जिसमें जिले के 300 करोड़ के विकास कार्यों को प्रधानमंत्री जिले के लिए विशेष सौगात देंगे जो कि क्षेत्रीय जनता की मांग लंबे समय से ओवर ब्रिज बनाए जाने के लिए कर रही थी। अमृत योजना के तहत यात्रियों को सर्व सुविधा उपलब्ध होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों के साथ विकसित भारत संकल्प के तहत स्टेशनों को अमृत योजना के माध्यम से आगे बढ़ाने का काम किया गया है। भिण्ड जिले में रेलवे स्टेशन के सात ओवर ब्रिज स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिसमें अटेर, गोहद, मेहगांव, भिण्ड, बाराहेट का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रमों द्वारा किया जाएगा जो कि 300 करोड़ से अधिक लागत के यह भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम के माध्यम से सभी स्टेशनों पर लाइव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया। जहां पर भी संबंधित स्टेशनों पर भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शामिल होकर लाइव प्रसारण से जुड़ें। यह कार्यक्रम सुबह 10:45 बजे प्रारंभ होगा। भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता सभी जनप्रतिनिधि स्टेशनों पर पहुंचकर कार्यक्रम को प्रभावित बनाएं।
शिलान्यास वर्चुअल के अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद संध्या राय ने कहा कि अमृत योजना में भिण्ड और दतिया जिले को शामिल किया गया है जहां यात्रीगणों के लिए सर्व सुविधा उपलब्ध होगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प अभियान के तहत आज भारतीय रेल स्टेशनों को विकास की दिशा से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनमी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास जैसी नीतियों से अगले कुछ वर्षों में विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने की ओर अग्रसर है। विकासशील देश से विकसित राष्ट्र की पंक्ति की ओर बढ़ते हुए नए भारत की रेल प्रगति से इस सफर की हमसफर है। इसी क्रम में योजना के माध्यम से भारतीय रेल स्टेशनों के नवीनीकरण के साथ पुरानी सुविधाओं को भी और बेहतर करेंगे। उन्होंने कहा कि भिण्ड और दतिया जिले के स्टेशनों में ओवर ब्रिज तथा किसानों के लिए गोदाम सुविधा की उपलब्धता को देखते हुए अनेक कार्य किए जाएंगे।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि कि प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत आत्मनिर्भर बने और उन्होंने विकसित भारत की कल्पना को लेकर हर गरीब कल्याण के लिए और भारतीय रेल सुविधाओं को बेहतर उपलब्धता देने के हेतु कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भिण्ड में स्टेशन पर ओवर ब्रिज बनने से एक विकास को गति प्रदान होगी, मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
झांसी मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी अतुल कंजोलिया ने सभी मंच पर उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुछ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, पूर्व विधायक शिवशंकर समाधिया, रेलवे बोर्ड के सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव कांकर, वरिष्ठ नेता केशव सिंह भदौरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष लोकसेवा संयोजक अवधेश सिंह कुशवाह एडवोकेट, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मायाराम शर्मा एडवोकेट, डॉ. रमेश दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा राजे एवं रविसेन जैन, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आभा जैन, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया, पूर्व गिनम अध्यक्ष कोकसिंह नरवरिया, जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र राजौरिया एवं शिवराज सिंह यादव, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामअवतार शिवहरे, रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष शोभित अग्रवाल, जिलामंत्री शिवप्रताप सिंह राजावत, पूर्व जिला महामंत्री सुंदरपाल सिंह कुशवाह, जिला महामंत्री मनोज अनंत, मण्डल अध्यक्षों में प्रदीप सिंह भदौरिया टीपू, अमित जैन, शेरू पचौरी, श्याम सिंह राठौड़, राजवीर सिंह गुर्जर, सुभाष थापक, जेलसिंह नरवरिया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कमल सिंह तोमर एवं राजीव गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष विकास बोहरे, रायसिंह नरवरिया, रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल थे।
दतिया जिले में अमृत योजना के तहत यह होंगे स्टेशन पर कार्य
अमृत योजना के तहत दतिया स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन स्क्रीन के अंतर्गत स्टेशन का डेविलपेमेंट, माल गोदाम में व्यापारी कक्षा, लेबर शेड आदि का कार्य स्वीकृत है, मीटर चौड़े ऊपरी पैदल पुल एवं लिफ्ट पुराने एफओबी का विस्तार कर शैप के प्रधान का कार्य प्रगति पर है। कोच एवं ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड को यात्री सुविधा हेतु प्रदान किया गया। एटीवीएम मशीन से टिकट वितरण का कार्य प्रारंभ हुआ। सोनागिरी रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन बहुत जल्दी ठहर होगा जो कि हमारे जैन समाज के यात्रियों को पूर्ण रूप से सुविधा उपलब्ध होगी।
भिण्ड रेलवे स्टेशन पर होंगे यह कार्य अमृत योजना स्टेशन के तहत भिण्ड रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत स्टेशन का दिडेबल पेमेंट, मीटर चौड़ी ऊपरी पैदल पुल एवं लिफ्ट का कार्य का प्रावधान स्वीकृत है। स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा प्रदान की गई है, खान-पान इकाई का प्रधान भी किया गया है दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है प्लेटफार्म पर अतिरिक्त यात्री रोड शोड का कार्य प्रगति पर है।