अभियोजन अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्नन

अभियोजन अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्नन 

रायसेन 23फरवरी:-  मीडिया प्रभारी श्रीमती शारदा शाक्य ने बताया अभियोजन संचालनालय भोपाल म.प्र. के निर्देशानुसार जिलें में पदस्थ अभियोजन अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला विधिक ज्ञान एवं दक्षता संवर्धन हेतु जिला लोक अभियोजन अधिकारी कार्यालय रायसेन द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम जिला रायसेन में आयोजन संपन्न हुआ।

जिला रायसेन में पदस्थ अभियोजन अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला आज दिनांक 25/02/2024 को समय सुबह 11 बजे से पुलिस कंट्रोल रूम जिला रायसेन में आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य/ अतिथि श्रीमान अनिल कुमार सोहाने, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय उपस्थित रहें। उक्त कार्यशाला में जिला रायसेन के श्रीमान सचिन जैन, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश एवं श्रीमान राजीव राव गौतम, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश, श्रीमान यशदीप चतुर्वेदी, सायबर लॉ विशेषज्ञ भोपाल (व्ही.सी. के माध्य‍म से), श्री विजय धाकड़, वरिष्ठ अधिवक्ता रायसेन के द्वारा कार्यशाला में उपस्थित अभियोजन अधिकारियों को निम्न विषयों पर विधिक ज्ञान एवं दक्षता संवर्धन हेतु व्याख्यान दिये।

उक्त कार्यशाला में जिला रायसेन के श्रीमान सचिन जैन, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा लोकायुक्त के मामलों में प्रभावी अभियोजन संचालन से संबंधित, श्रीमान राजीव राव गौतम, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा महिला अपराधों एवं पाक्सों के प्रकरणों के मामलों में अभियोजन की भूमिका से संबंधित, श्री विजय धाकड़, वरिष्ठ अधिवक्ता रायसेन के द्वारा अभियोजन अधिकारियों की भूमिका, साक्ष्य प्रस्तु्ति, बचाव पक्ष में ध्यान देने वालें तथ्यों के बारे में एवं श्रीमान यशदीप चतुर्वेदी, सायबर लॉ विशेषज्ञ भोपाल (व्ही‍.सी. के माध्ययम से) द्वारा आई अधिनियम से संबंधित प्रकरणों के मामलों में साक्ष्य संकलन एवं प्रस्तुतीकरण कें संबंध में व्याख्यान दिये गये।

उक्त कार्यशाला में जिला रायसेन के श्री अनिल मिश्रा जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला रायसेन, श्रीमती भारती गेडाम, अति. जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला रायसेन एवं सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री अनिल कुमार तिवारी तहसील गौहरगंज, श्री लोकेन्द्र कुमार द्विवेद्वी, तहसील गौहरगंज, श्री अमित कुमार शुक्ला तहसील उदयपुरा, श्री सुनील कुमार नागा तहसील बरेली, श्री माधव सिंह गौड़ तहसील, श्रीमती किरण नंदकिशोर जिला मुख्यालय रायसेन, श्री मधुसूदन वर्मा तहसील गैरतगंज, श्री राजेन्द्र वर्मा तहसील सिलवानी, श्रीमती अखलेश देवलिया जिला मुख्यालय रायसेन उपस्थित रहीं।