भिण्ड, 16 जनवरी। एसबीआई बैंक शाखा ग्राम गाता के पॉलिसी धारक की सडक दुर्घटना में मृत्यु के तीन साल बाद उनकी पत्नी के 10 लख रुपए की बीमा सहायता राशि का चेक प्रदान किया है।
बैंक प्रबंधक अजीता पाराशर ने बतया कि ग्राम गहेली निवासी निवासी रामनिवासी त्यागी ने वर्षों पहले एसबीआई शाखा गाता में एक पॉलिसी 500 रुपए की कराई थी। किंतु तीन वर्ष पूर्व उनकी एक सडक दुर्घटना में मौत हो गई थी। उसकी मृत्यु की जानकारी जब बैंक को मिली, तभी उसकी प्रक्रिया चालू कर बैंक प्रबंधक अजीता पाराशर, सहायक प्रबंधक आलोक बनर्जी द्वारा उनके परिवार जनों को सूचित कर रामनिवासी त्यागी की पत्नी अनीता देवी निवासी ग्राम गहेली 10 लख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा। शाखा महाप्रबंधक अजीत पाराशर, सहायक महाप्रबंधक आलोक बनर्जी, शाखा प्रबंधक वीरेन्द्र शर्मा एवं एसबीआई जनरल की टीम सत्येन्द्र सिंह एवं राघवेन्द्र कटारे शाखा गाता के सभी स्टाफ की उपस्थिति में क्लेम की राशि का चेक बैंक प्रदान कर भुगतान किया गया। एसबीआई की योजनाओं के तहत राशि 500 में 10 लाख का बीमा एवं एक हजार में 20 लाख का बीमा प्रावधान किया जाता है।