भिण्ड, 16 जनवरी। जनवरी महीने के शुरुआती दिनों से ठण्ड ने अच्छा खासा जोर पकड लिया है। सर्दी से बचाव के लिए मौ नगर के लोग टायर, रद्दी और पुराने कपडे आदि जलाकर विभिन्न प्रकार के जतन कर रहे हैं। आठ दस दिनों से सर्दी के प्रकोप से बचने के लिए जहां सुबह और शाम रात का पारा काफी नीचे आ गया है। वहीं सर्द हवाओं और कपकपा देने वाली ठण्ड से बचाव के लिए अभी तक नगर परिषद ने नगर में अलाव जलाने की उचित व्यवस्था नहीं की है। जबकि नगर के लोग निकाय के अधिकारियों, कर्मचारियों से कई बार अलाव जलाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन अलाव जलाने को लेकर निकाय के अधिकारी गंभीर नहीं हैं।