विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित

आलमपुर के हितग्राहियों को मिला शासन की योजनाओं का लाभ

भिण्ड, 10 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित शिविर में हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया गया। आलमपुर में आयोजित शिविर में आयुष्मान, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, सौभाग्य योजना, खाघन्न पर्ची योजना, पीएम स्वनिधि लोन योजना, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छ भारत मिशन, डिजीटल भुगतान योजना, उजाला योजना सहित अनेक योजनाओं का लाभ दिलाया गया। इसके साथ ही सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
आलमपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लाभार्थियों को लाभ दिया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक चौधरी एवं नवलकिशोर मिश्रा ने माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविर में नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा, सीएमओ आलमपुर नागेन्द्र गुर्जर, थाना प्रभारी अनीता मिश्रा, होम्योपैथिक चिकित्सक सिद्धार्थ कुमार द्विवेदी, सरिता देवी, कुलदीप त्रिपाठी, पटवारी संजीव जाटव, जेई उपेन्द्र डाबर, एएनएम मिथलेशी माहौर, इंडेन ग्रामीण वितरण आलमपुर अखलेश शिवहारे, लेखापाल राहुल गुर्जर, सचिन भदौरिया, आसिफ अली, सत्यवीर परिहार, सलामत खां, देवेन्द्र सविता, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कल्याण सिंह कौरव कानूनगो, रामकुमार त्रिपाठी शास्त्री, दिलीप वर्मा, गोपाल श्रीवास्तव, सतीश उपाध्याय, धीरज कौरव, भुवनेश पुरोहित, राजेश कौरव खुर्द, पार्षदद्वय महेन्द्र राठौर एवं राजीव रायकवार, रज्जन छागला, अवधेश त्रिपाठी राघवेन्द्र राठौर, लखन उपाध्याय, महेन्द्र गहलौत, मदनमोहन राठौर, दिनेश निरंजन, महिला मोर्चा सदस्य ममता राठौर, शिवम चतुर्वेदी, रोहित मिश्रा, दिनेश रजक, दिनेश पाठक, दिलीप वर्मा, हेमंत कौरव, मनीष मिश्रा, धर्मेन्द्र शर्मा ठेकेदार, अमर सिंह राठौर आदि सदस्य उपस्थित रहे।