भिण्ड, 10 जनवरी। एकादशी के दिन रविवार के पर सरस्वती-अंकुश सेंथिया के घर में लक्ष्मी रूपी बिटिया के जन्म उनके बाबा भागवान दास सेंथिया ने अपने निज निवास पुरानी बस्ती सेंथिया मोहल्ला में मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर उनके निवासी पर पहुंचने वालें ने सेंथिा को शुभकामनाएं देकर हर्ष व्यक्त किया और बिटिया के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया।
छक्कीलाल पटेल की स्मृति में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आज
भिण्ड। सुरपुरा निवासी स्व. छक्कीलाल पटेल की पुण्य स्मृति में 11 जनवरी को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सीएलपी मेमोरियल हॉस्पिटल शिव उत्सव वाटिका के पास अटेर रोड भिण्ड में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक किया जाएगा। यह जानकारी शिविर आयोजक डॉ. राधेश्याम शर्मा एवं डॉ. अरविन्द शर्मा ने दी है।