आरोपी के विरुद्ध धोखाधडी का मामला दर्ज, पूर्व में किया जा चुका है निलंबित
भिण्ड, 07 जनवरी। सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय उप संभाग पुरान किला भिण्ड के निलंबित सहायक ग्रेड-तीन द्वारा 58 लाख 33 हजार से अधिक की राशि गबन करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादी उपसंचालक की रिपोर्ट पर आरोपी सहायक ग्रेड-तीन के विरुद्ध धारा 420, 409, 467, 468 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार किसान कल्याण तथा कृषि विभाग जिला भिण्ड में पदस्थ उपसंचालक रामसुजान शर्मा ने पुलिस को दिए लेखीय आवेदन में बताया कि सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय उप संभाग पुरान किला भिण्ड में पदस्थ सहायक ग्रेड-तीन रघुकुल राव अर्गल द्वारा गत तीन अगस्त 2018 से लेकर 20 अप्रैल 2023 के दौरान शासकीय राशि 58 लाख 33 हजार 475 रुपए का गवन किया गया है। जिसके लिए विभाग द्वारा उसे निलंबित भी कर दिया गया है। पुलिस ने जांच उपरांत आरोपी के विरुद्ध धोखाधडी का मामला दर्ज कर लिया है।