घर-घर अक्षत घर-घर दीवाली

भिण्ड, 06 जनवरी। लहार जिले के प्रखण्ड रौन में रामदूत विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने अक्षत वितरण गृह संपर्क अभियान का शुभारंभ किया। जिसके तहत उन्होंने लोगों से कहा कि घर-घर अक्षत घर-घर दीवाली हर गांव अवध बनाने के लिए आए हैं। इस अवसर पर प्रखण्ड संयोजक रविन्द्र समाधिया, सह संयोजक मनीष भारद्वज, मण्डल संयोजक ब्रजनंदन चौधरी, मनीष प्रताप सिंह, जीतू शर्मा, रामलखन सोनी, अम्माचंद बाजपेई, बीपी त्यागी, नरेश त्यागी, मनोज पुरोहित, राजू ब्यास, सुजीत आदि रामदूत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।