भिण्ड, 06 जनवरी। मालनपुर क्षेत्र के खुमानपुरा गांव निवासी अवधेश उर्फ गोलू भदौरिया के पुत्र हिमांशु भदौरिया ने मालनपुर कस्बे के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन कर सूरत से लौटे हैं। उन्होंने एंडिया टॉप मॉडल मिस्टर एमपी पुयूपल चोयस अवार्ड का खिताब जीता और शो में अपना जलवा दिखाया। शो के आयोजक आकाश मित्तल हैं, ये शो अग्रवाल प्रोडक्शन हाउस द्वार परस्तुत किया गया था, जो एक टीवी शो है। इस शो में हिमांशु भदौरिया ने जीत कर मालनपुर कस्बे के साथ-साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसी खुशी में ग्वालियर मालनपुर से होते हुए भिण्ड तक उनका धूमधाम से भव्य स्वागत किया गया।
अवधेश उर्फ गोलू भदौरिया ने बताया कि हमने मेहनत कर हरिराम कुईया पर एक दुकान खोलकर बच्चों को पढाया और इस लायक तैयार किया, आज हमें बडा गर्व है। इस मौके पर हिमांशु भदौरिया को बधाई, शुभकामनएं और आशीर्वाद दिया। स्वागत में राष्ट्रीय गौरक्षक संघ भिण्ड के जिला उपाध्यक्ष सचिन राजपूत, विजय राजपूत, अंकित चौहान, अर्जुन भदौरिया, भोलू भदौरिया, अरुण भदौरिया, आकाश भदौरिया, अभिषेक भदौरिया, विकास भदौरिया, शिवम भदौरिया इत्यादि लोग उपस्थित रहे।