भिण्ड, 01 जनवरी। नववर्ष 2024 के अवसर पर सर्किट हाउस मेहगांव पर पत्रकार एवं समाज सेवियों द्वारा अधिमान्य पत्रकार महेश मिश्रा के जन्मदिन पर उन्हें केक खिलाकर, पुष्पहार पहनाकर बधाई दी गई। बधाई देने वालों में पत्रकारगण महेश चौधरी, पुरुषोत्तम राजौरिया, हरिओम शर्मा मामा, राकेश शर्मा, विक्रम सिंह, राजेश त्यागी के अलावा महेन्द्र पुरोहित खेरियाबाग, पूर्व सरपंच अजनोधा रामप्रकाश गर्ग, समाजसेवी भगवती थापक, रामवचन पचौरी आदि ने प्रमुख हैं।