भिण्ड, 26 दिसम्बर। जिले के धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में मंगलवार को हजारों श्रृद्धालु डॉक्टर हनुमान के दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने हनुमानजी के दर्शन कर महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर रामदास महराज ने कहा कि जीवन में सत्संग बहुत महत्व रखता है, सत्संग से हमें धर्म पर चलने की प्रेरणा मिलती है। सत्संग का अर्थ है सभी मनुष्य मिलकर चलें इसलिए मनुष्य को हमेशा सत्संग करते रहना चाहिए। मनुष्य का जीवन बिना सत्संग के नहीं चल सकता। इस मौके पर रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा, मिच्चू बाबा सहित सैकडों श्रद्धालु मौजूद रहे।