ग्राहक के हितों की लडाई लडने वाला एकमात्र राष्ट्रव्यापी संगठन है ग्राहक पंचायत

अभा ग्राहक पंचायत द्वारा राष्ट्रीय ग्राहक जागरण पखवाडा एवं स्वर्ण जयंती वर्ष कार्यक्रम लहार में आयोजित

भिण्ड, 26 दिसम्बर। ग्राहक पंचायत जिला भिण्ड एवं लहार इकाई द्वारा राष्ट्रीय ग्राहक दिवस के अवसर पर ग्राहक जागरण पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन पटेल मैरिज गार्डन भाटन ताल लहार में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय संगठन मंत्री अलंकार वशिष्ठ, प्रांत सह प्रमुख लाखन टण्डन, मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत उपाध्यक्ष देवीसिंह, पंचायत सचिव संगठन प्रदेश अध्यक्ष रविकांत दीक्षित एवं प्रांत कोषाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मातृशक्ति जागरण मंच की जिला प्रमुख स्नेहलता भदौरिया, लहार कार्यवाहक लोकेन्द्र चौहान, वरिष्ठ समाजसेवी उत्तम चौधरी एवं उमाकांत दीक्षित उपस्थित रहे।

प्रांत कोषाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राहक पंचायत ग्राहक के हितों की लडाई लडने वाला एकमात्र राष्ट्रव्यापी संगठन है। संगठन के प्रयासों से ही उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 पारित हुआ था एवं इस कानून को और अधिक प्रभावी बनाने की मांग के आधार पर नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 पारित हुआ। क्षेत्र संगठन मंत्री अलंकार वशिष्ठ ने बताया कि प्रत्येक ग्राहक की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह वस्तु खरीदने से पहले उसकी उपयोग तिथि एवं अधिकतम खुदरा मूल्य अवश्य देखें। भारतीय अर्थव्यवस्था की धुरी ग्राहक है। सरकार को ग्राहक के हितों को ध्यान में रखते हुए अर्थनीति निर्धारित करना चाहिए, किसी भी उद्योग या व्यापार का अस्तित्व ग्राहक के बिना शून्य है, जागरुक व्यक्ति सदैव राजा की भूमिका में रहता है।
प्रांत उपाध्यक्ष देवीसिंह ने कहा कि वर्तमान समय में ऑनलाइन एवं तकनीकी का प्रयोग कर शोषण के मामले बढे हैं। प्रत्येक व्यक्ति के पास एंड्रॉयड फोन है किंतु उसको चलाने का प्रशिक्षण न मिलना एक बडा कारण है एवं उसकी सही जानकारी न होने के कारण अनवांटेड कॉल रिसीव होने से उनके खाते से रुपए कटने का शिकार होते हैं। सरकार को अनवांटेड कॉल पर रोक लगाने हेतु सख्त कानून बनाना चाहिए, ऑनलाइन से हो रही ठगी से बचाव केवल सजगता और प्रामाणिक जानकारी है। जिला प्रमुख स्नेहलता भदौरिया ने कहा कि माता-पिता को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि उनके बच्चे मोबाइल का सदुपयोग करें ना कि दुरुपयोग, किशोरावस्था जीवन का सबसे कठिन काल है। किशोरावस्था तनाव, दबाव तथा संघर्ष की अवस्था है। ऐसी स्थिति में पालक ही उनका सही मार्गदर्शन कर सकते हैं।
इस अवसर पर प्रांत उपाध्यक्ष देवीसिंह द्वारा गठित कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें जिला कोषाध्यक्ष अनिल जी, जिला सचिव आरती जी, सह सचिव अनुज दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष निक्कू शर्मा, आशीष पचौरी, उत्तम शर्मा, टिल्लू तिगुनायत, राजकुमार दिघर्रा, शिवम दीक्षित आदि सभी पदाधिकारी एवं सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं सभी उपस्थित व्यक्तियों से ग्राहक के हित के लिए संगठन से जुडने का आह्वान किया।