विधायक शुक्ला को मंत्री बनने युवा नेताओं ने किया स्वागत

भिण्ड, 26 दिसम्बर। भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने भोपाल में मेहगांव विधायक राकेश शुक्ला को कैबिनेट मंत्री बनने पर माल्यार्पण कर बधाई दी।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि मैं पार्टी की शीर्ष नेतृत्व का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे सरकार में कैबिनेट मंत्री जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है, इस जिम्मेदारी का कर्तव्यपूर्ण पालन करूंगा एवं ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं को प्रदेश की जनता तक पहुंचने का कार्य करेंगे। वहीं भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव की टीम में जिले के मेहगांव विधायक राकेश शुक्ला को कैबिनेट मंत्री का स्थान दिया है। विधायक राकेश शुक्ला के मंत्री बनने से जिले में विकास की नई गंगा बहेगी एवं जिले में अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा। स्वागत में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अशफाक खान, युवा नेता गोपाल सिंह राजावत, शिव मिश्रा, रवि शर्मा एवं अश्वनी दुबे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।