आरोपों के चलते कनावर संकुल प्रभारी को हटाया

भिण्ड, 26 दिसम्बर। जिले के कनावर संकुल केन्द्र पर पदस्थ प्रभारी प्राचार्य सहदेव सिंह यादव को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी पदों से कार्य मुक्त कर उनकी मूल पदस्थापना में वापस भेज दिया है।
बताया गया है कि कनावर संकुल केन्द्र पर प्रभारी प्राचार्य रहते हुए सहदेव सिंह यादव ने बडे पैमाने पर फर्जी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने के आरोप लगे हैं। जानकारी तो यह भी मिली है कि अतिथि शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले की जांच कराए जाने के लिए समिति का भी गठन किया जा रहा है।

वेतन देयक माह की एक तारीख के पहले कोषालय में प्रस्तुत किया जाए

भिण्ड। जिले के सभी विभागों के आहरण-संवितरण अधिकारियों को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीनस्थ शासकीय सेवकों के वेतन देयक माह की पहली तारीख के पूर्व अनिवार्य रूप से जिला कोषालय भिण्ड में पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि शासकीय सेवकों को प्रत्येक माह की एक तारीख को वेतन भुगतान हो जाना चाहिए। कोषालय संहिता के नियमों के अनुसार यह अनिवार्य है। जिला कोषालय अधिकारी अमित वर्मा ने बताया कि देखने में आ रहा है कि जिले के कुछ आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन देयक नियत समय पर प्रस्तुत नहीं किए जा सकते हैं। यह कोषालय संहिता के नियमों के विपरीत है।