सबसे अधिक राउण्ड गोहद और सबसे कम अटेर में होंगे
भिण्ड, 02 दिसम्बर। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतगणना के लिए विधानसभावार मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। विधानसभा मेहगांव का प्रथम तल, अटेर, भिण्ड, लहार और गोहद का भू-तल पर मतगणना कक्ष बनाया गया है।
विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर के 288 मतदान केन्द्रों की गणना के लिए ईव्हीएम की टेबल 21 और पोस्टल बैलेट टेबल तीन लगाई गई हैं और मतगणना 14 राउण्ड में पूर्ण होगी, विधानसभा क्षेत्र 10-भिण्ड के 296 मतदान केन्द्रों की गणना के लिए ईव्हीएम की टेबल 21 और पोस्टल बैलेट टेबल पांच लगाई गई हैं और मतगणना 15 राउएड में पूर्ण होगी, विधानसभा क्षेत्र 11-लहार के 296 मतदान केन्द्रों के लिए ईव्हीएम की टेबल 16 और पोस्टल बैलेट टेबल तीन लगाई गई हैं और 19 राउण्ड में मतगणना पूर्ण होगी, विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव के 320 मतदान केन्द्रों के लिए ईव्हीएम की टेबल 18 और पोस्टल बैलेट टेबल तीन लगाई गई हैं और 18 राउण्ड में मतगणना पूर्ण होगी एवं विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद (अजा) के 276 मतदान केन्द्रों के लिए ईव्हीएम की टेबल 14 और पोस्टल बैलेट टेबल दो लगाई गई हैं और मतगणना 20 राउण्ड में पूर्ण होगी।
ईव्हीएम की मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपर वाईजर एक काउंटिंग असिस्टेंट एवं एक काउंटिंग स्टाफ तथा एक माइक्रो ऑब्र्जवर रहेगा। इसी प्रकार पोस्टल बैलेट की गणना टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एक काउंटिंग सुपर वाईजर, दो काउंटिंग असिस्टेंट तथा एक माइक्रो ऑब्र्जवर रहेगा। माइक्रो ऑब्र्जवर केन्द्र सरकार के विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी होंगे।
वेबसाइट और वोटर एप पर देखे जा सकेंगे विस चुनाव के परिणाम
मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए 17 नवंबर को हुए मतदान की तीन दिसंबर को मतगणना होगी। इस दिन सुबह आठ बजे से प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों में स्थापित मतगणना केन्द्रों में मतों की गिनती प्रारंभ होगी। मतगणना के राउण्ड-वाइज परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे। सर्वप्रथम सुबह बजे से पोस्टल बैलेट की गणना प्रारंभ होगी। इसके आधे घण्टे बाद 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त होने के तत्काल बाद प्रत्येक उम्मीदवार को मिले डाक मतपत्रों की घोषणा की जाएगी। मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
शुष्क दिवस घोषित
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने मतगणना दिवस तीन दिसंबर के संपूर्ण दिवस यानि 24 घण्टे के लिए शुष्क दिवस घोषित किया है। भिण्ड जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों की सभी प्रकार की शराब दुकानों पर मदिरा के क्रय-विक्रय और भण्डारण आदि पर प्रतिबंध लगाया है। इस दौरान जिले की परिसीमा में स्थित एवं संचालित सभी शराब दुकानों, रेस्टोरेंट बार, होटल बार, सिविलियन क्लब, सैनिक थोक कैंटीन, फुटकर कैंटीन, वाइन विक्रय के लिए स्वीकृत रिटेल आउटलेट एवं अन्य लाइसेंस केन्द्र, देशी शराब भएडारागार से शराब के आयात, निर्यात, परिवहन, क्रय, विक्रय एवं प्रदाय पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर ने आबकारी विभाग को निर्देश दिए हैं कि उक्त आदेश का सख्ती से पालन किया जाए एवं उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए।
अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ता कम्युनिकेशन कक्ष में कर सकेंगे फोन का उपयोग
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को मोबाइल फोन रखने हेतु कम्यूनिकेशन रूम बनाए जाने के निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए हैं। अत: विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना स्थल पर तीन दिसंबर को अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को मोबाइल रखने एवं उपयोग करने हेतु मतगणना परिसर के कक्ष क्र.14 एवं 21 में कम्यूनिकेशन सेंटर स्थापित किया गया है। अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को इन कक्षों के बाहर मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं होगी। गणना अभिकर्ता (काउंटिंग एजेंट) को मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं होगी।