आईटीआई परिसर में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी
भिण्ड, 02 दिसम्बर। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतगणना का कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित शा. आईटीआई परिसर लहार रोड भिण्ड में किया जाएगा। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी। जिसकी सभी तैयारियां की जा चुकी हैं। मतगणना के दिन संपूर्ण जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
मतगणना दिवस पर सबसे पहले डाक मतपत्रों और ईटीपीबीएस की गणना प्रारंभ की जाएगी। मतगणना प्रारंभ होने के आधे घण्टे तक यदि डाक मतपत्रों की गणना पूर्ण नहीं हो पाती है तो यह गणना जारी रहेगी तथा साथ ही ईव्हीएम मशीन से मतगणना सुबह 8:30 बजे प्रारंभ कर दी जाएगी। विधानसभा के पोस्टल बैलेट की मतणना समाप्त होते ही अभ्यर्थी वार डाक मतपत्रों के परिणाम की घोषणा की जाएगी। प्रत्येक राउण्ड पूरा होने पर नियमानुसार उस राउण्ड के परिणाम की घोषणा की जाएगी तथा दूसरे राउण्ड की गिनती प्रारंभ होगी। ईव्हीएम/ पोस्टल बैलेट की टेबल पर अभ्यर्थी के काउंटिंग ऐजेंट रहेंगें, जिनके बैठने का क्रम मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल, ऐसे मान्यता प्राप्त अन्य राज्यों के राज्यीय दल, जिन्हें उस विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव चिन्ह नियत किया गया है, अमान्यता प्राप्त रजिस्ट्रीकृत दल, निर्दलीय रहेगा।
मतगणना स्थल शासकीय आईटीआई परिसर लहार रोड भिण्ड में जाने के लिए दो रूट निर्धारित किए गए हैं। जिसमें सर्किट हाउस के बगल वाले रास्ते से प्रत्याशी एवं उनके अभिकर्ता, लहार रोड रूट से अधिकारी और कर्मचारी आईटीआई परिसर पहुंच सकेंगे। प्रत्याशी और एजेंट के लिए वाहनों की पार्किंग ऑयल मिल परिसर क्षेत्र में होगी तथा अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में होगी। मतगणना स्थल तक पहुंचने के लिए पांच प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, जिसमें गेट नंबर एक से प्रेक्षक, आरओ प्रवेश करेंगे, गेट नंबर दो और तीन से मतगणना में संलग्न कर्मचारी प्रवेश करेंगे, गेट नंबर चार और पांच से प्रत्याशी, एजेंट और मीडिया कर्मी प्रवेश कर सकेंगे। शा. आईटीआई परिसर में सुबह छह बजे से आठ बजे तक ही प्रवेश किया जा सकेगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक ने बताया कि शा. आईटीआई परिसर लहार रोड भिण्ड में बनाए गए मतगणना केन्द्र की सुरक्षा हेतु बल को विशेष दिशा निर्देश देकर मतगणना ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मतगणना में लगे बल को ड्यूटी के दौरान शांति, सुरक्षा, कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं। स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक मशीनें पहुंचने के लिए विधानसभा क्षेत्र वार पृथक-पृथक मार्ग, रास्ता, व्यवस्था निर्धारित की गई है, जिसका सीसीटीवी कवरेज होगा। इलेक्शन आब्र्जवर के अतिरिक्त किसी को भी मतगणना हॉल में मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं है। केवल रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी और काउंटिंग सुपर वाईजर जो ईटीपीबी से जुडे हैं, वह केवल ईटीपीबीएमएस सिस्टम ओपन करने के लिए ओटीपी हेतु मोबाईल ले जा सकेंगे तथा इसके पश्चात मोबाईल बंद कर प्रेक्षक, रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा कराएंगे। अधिकृत मीडियाकर्मियों के लिए मतगणना केन्द्र पर एक पृथक कक्ष में मीडिया सेंटर बनाया गया है, मीडिया कर्मियों के लिए आयोग द्वारा प्राधिकार पत्र जारी किए गए हैं।