कलेक्टर ने मतगणना कार्य की तैयारी के संबंध में ली बैठक
तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से आईटीआई परिसर भिण्ड में होगी मतगणना
भिण्ड, 27 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के मतगणना के लिए मतगणना स्थल आईटीआई परिसर भिण्ड में आवश्यक व्यवस्था हेतु अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री, समस्त आरओ, एआरओ, डिप्टी कलेक्टर, डीआईओ (एनआईसी), डीजीईएम, एजीईएम, नोडल ईवीएम उपस्थित रहे।
बैठक में कर्मचारी व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, परिणाम सेट की तैयारी, संकलन, सामग्री व्यवस्था, संचार व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, पेयजल एवं साफ सफाई, साउण्ड सिस्टम, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, स्वल्पाहार एवं भोजन व्यवस्था, टेंट एवं बैठक व्यवस्था, लेबर कार्य व्यवस्था, कंप्यूटर स्कैनर प्रिंटर फोटोकॉपी मशीन इत्यादि की व्यवस्था, उदघोषक, डाक संबंधी, पहचान पत्र तैयार करना, अग्निशमन और चिकित्सा सुविधा आदि बुनियादी आवश्यक व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से आईटीआई परिसर भिण्ड में मतगणना होगी। सभी अधिकारी मतगणना स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं सभी तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन की मतगणना के लिए नियत स्थल पर मोबाइल का उपयोग वर्जित रहेगा। मतगणना स्थल पर मतगणना कार्य में संलग्न सभी अधिकारी/ कर्मचारी, अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ताओं को मोबाइल साथ ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।