भिण्ड, 27 नवम्बर। सिख समुदाय के सर्वोच्च गुरू नानक जी की 554वीं जयंती प्रकाश पर्व के रूप में क्षेत्र के गुरुद्वारों में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान गुरुद्वारों में अखण्ड पाठ एवं लंगर का आयोजन किया गया।
इसी के अंतर्गत गोहद चौराहा के हरगोविन्दपुरा पर स्थित गुरुद्वारा पर सिख समुदाय के सैकडों श्रृद्धालुओं ने 12 से 27 नवंबर तक गुरु नानक जयंती को उत्सव के रूप में मनाया। जिसमें पूरे 15 दिन प्रभात फेरी निकाल कर गुरुद्वारे में अखण्ड पाठ का आयोजन किया गया एवं सोमवार गुरुद्वारे पर विशेष लंगर लगया गया। जिसमें सिख समुदाय के महिला एवं पुरुषों ने स्वयं लंगर बनाकर सेवा भाव से सभी को प्रसादी के रूप में परोस कर खिलाया। यह लंगर पूरे दिन व देर रात्रि तक चला, जिसमें हजारों की तादात में सभी धर्म के लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। गुरुद्वारे में अखण्ड पाठ का आयोजन बाबाजी जग्गा सिंह द्वारा किया गया। गुरुद्वारे में सिख समुदाय द्वारा निशान साहिब का चोला बदल कर सेवा की गई। इस दौरान पुरुषों में सरदार मक्खन सिंह पन्नू, रतन सिंह, अवतार सिंह, संतोख सिंह, सतनाम सिंह, कृपाल सिंह, अमर सिंह, महेन्द्र सिंह, जुगेन्द्र सिंह, महिलाओं में गुरमीत कौर, पलविंदर कौर, मनजीत कौर, सुखविंदर कौर, वीर कौर आदि सम्मिलित रहे।