पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा का वाचन मंगलवार से
भिण्ड, 27 नवम्बर। दंदरौआ धाम में गुरु महाराज पुरुषोत्तम दास महंत बाबा की पुण्य स्मृति में 27वां वार्षिक महोत्सव सोमवार को आयोजित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले द्वारा शिव महापुराण की कथा का वाचन मंगलवार से दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा।
इस अवसर पर दंदरौआ धाम में कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जो सुबह 12 बजे मन्दिर परिसर से प्रारंभ की गई। शिव महापुराण कथा महामण्डलेश्वर मंहत रामदास महाराज के सानिध्य में कथा पारीक्षित साधना-अखिलेश तिवारी, संत समाज के साथ शिव पुराण की पोथी को सिर पर धारण करके चले। बैण्डबाजों की धुन पर श्रीराम और हनुमानजी के भजनों पर थिरकते भक्तों ने संतों के साथ दंदरौआधाम में यात्रा निकाली। दोपहर तीन बजे तक करीब पांच किमी लंबी यात्रा में 151 कलश रखे गए।
कथा स्थल पर करीब पांच लाख श्रृद्धालुओं के लिए विशाल पण्डाल बनाकर तैयार किए गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा कही जाने वाली शिव महापुराण कथा को सुनने के लिए देशभर से करीब पांच लाख श्रृद्धालुओं के आने की संभावना है। उनके बैठने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कलश यात्रा में यज्ञाचार्य पं. रामस्वरूप शास्त्री, व्यवस्थापक राधिकादास महाराज वृंदावन धाम, रामबरन पुजारी, प्रमोद चौधरी, जलज त्रिपाठी, पवन शास्त्री, डॉ. ओम पचौरी, विनोद दीक्षित एडवोकेट, नरसी दद्दा के साथ अनेक विद्यार्थियों एवं आमजन शामिल रहे।
कलेक्टर एसपी ने लिया व्यवस्था का जायजा
जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने सोमवार को दंदरौआ धाम पहुंचकर कथा स्थल का निरीक्षण किया और धाम परिसर में की जा रही तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही महामण्डलेश्वर रामदास महाराज से भी चर्चा की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को भी इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने बताया कि कथा स्थल पर भीड को नियंत्रित करने से लेकर पार्किंग सहित सभी माकूल व्यवस्थाएं की गई हैं।