ट्रक चालक भागा, पशु क्रूरता अधिनियम एवं अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज
भिण्ड, 30 सितम्बर। मेहगांव थाना पुलिस ने गौवंश से भरे हुए ट्रक को पकड़ा है। उसमें ठूंस ठूंस कर भरे गए गौवंश को कहीं बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने गौवंश को गौशाला में पहुंचा दिया और ट्रक जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक एएसआई रामप्रसाद को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिमार रोड पर हुकुम सिंह के पूरा के पास एक ट्रक में गौ वंश भरे हुए हैं, वह ट्रक रोड पर कहीं जाने की तैयारी में खड़ा है, जो उन गौवंशों को कहीं बेचने के उद्देश्य से ले जाने की तैयारी में है। सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ एएसआई बताए गए स्थान पर पहुंचे। वहां ट्रक क्र. यू.पी.78 बी.टी.0253 खड़ा था। पुलिस की गाड़ी देख चालक उस ट्रक को वहीं छोड़कर भाग गया। आस-पास ट्रक ड्राइवर की तलाश की तो नहीं मिला। ट्रक को चैक किया तो ट्रक में 33 गाय के बछड़े छोटे बड़े जिसमें कुछ पीले के कुछ काले रंग के. कुछ सफेद रंग के बाछड़े उसमें भरे थे, जो ट्रक की तादात से ज्यादा संख्या में भरे हुए थे। ट्रक ड्राईवर ने बछड़ों को पैर एवं मुंह बांधकर ठूंस ठूंस कर ट्रक में भर दिए थे। ट्रक में तादात से ज्यादा भरने के कारण उक्त बछड़े काफी परेशान थे और एक दूसरे के ऊपर गिर गिरकर शरीर में छोटी मोटी चोट की निशान भी थे। ट्रक एवं उसमे भरे बछड़ों को मौके पर विधिवत जस कर जती पंचनामा बनाया गया और जब्तशुदा ट्रक एवं बछड़ों को साथ लाकर बड़ों की रखने की समुचित व्यवस्था थाना पर ना होने से विधिवत ग्राम पचैरा की गौशाला में बड़ों को सुपुर्द कर दिया गया। जमशुदा ट्रक को सुरक्षार्थ थाना पर रखा गया। वापसी पर आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध धारा 11डी पशु क्रूरता अधिनियम 1959 मप्र गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 65, 9 तथा मप्र पशुपतिषेध अधिनियम 1959 की धारा 4, 6, 6क, 9 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।