कालिका माता मन्दिर गौरई में किया फल एवं फूलों के पौधों रोपण

भिण्ड, 25 नवम्बर। पर्यावरण के क्षेत्र में समर्पित भाव से सेवा कर रहे पर्यावरण प्रेमी रामराज पुरोहित (हमीरपुरा) ने कालिका माता मन्दिर ग्राम गौरई रौन में पौधारोपण किया। वे नर्सरी से फल व फूल के पौधा लेकर आए और कालिका माता मन्दिर पर गांव के बालक-बालिकाओं के साथ मिलकर लगाएं।
पर्यावरण प्रेमीरामराज पुरोहित ने बताया कि पेड हमें सब कुछ देता है, इसलिए हमें पेड पौधों की चिंता करनी चाहिए। इस पुनीत कार्य में पूनम, रेनू, कन्हैया, सीता, नितिन, शिवम, राधा, मोनिका, राकेश आदि बालक-बालिकाओं ने श्रमदान किया, इसके अलावा गौरई के समाजसेवी सन्नी चौहान का सहयोग रहा। भिण्ड जिले में पर्यावरण के क्षेत्र में पौधे लगाने का पुनीत कार्य रामराज पुरोहित बडे ही समर्पित भाव से विगत आठ वर्ष से कर रहे हैं तथा यह कार्य संतों और समाज के सहयोग से कर रहे हैं। इसमें सरकारी योजनाओं और न ही किसी एनजीओ का किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं लिया है।