जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह की भाभी का निधन

अंत्येष्टि आज सुनारपुरा में

भिण्ड, 25 नवम्बर। जिला सहकारी बैंक भिण्ड के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया की भाभी एवं ग्राम पंचायत सुनारपुरा के पूर्व सरपंच क्षत्रपाल सिंह भदौरिया की माताजी कमला देवी पत्नी स्व. क्षत्रपाल सिंह भदौरिया पूर्व सरपंच सुनारपुरा का शनिवार की शाम को निधन हो गया। उनकी अंत्येष्टि 26 नवंबर रविवार को सुबह 10 बजे गृह गांव सुनारपुरा तहसील गोरमी में होगा।