कडी सुरक्षा के बीच किशूपुरा में कराया गया पुनर्मतदान, 47.1 प्रतिशत हुआ मतदान

दो दर्जन पुलिस कर्मी रहे मौजूद, सीसीटीवी कैमरे ने रखी नजर

भिण्ड, 21 नवम्बर। जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम किशूपुरा में मतदान केन्द्र क्र.71 पर मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से पुनर्मतदान कराया गया। अल सुबह मॉकपोल के बाद मतदान की प्रक्रिया आरंभ कराई गई। इस मौके पर पुलिस एवं अद्र्ध सैनिक बल के दो दर्जन जवान मौजूद रहे। उक्त मतदान केन्द्र पर 47.1 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें कुल 1223 मतदाताओं में से 577 मतदाताओं ने मतदान किया।

विधानसभा निर्वाचन के तहत विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर के मतदान केन्द्र क्र.71 माध्यमिक शाला भवन किशूपुरा पर मंगलवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक पुनर्मतदान के तहत मतदान प्रक्रिया चली। रिटर्निंग अधिकारी पराग जैन ने बताया कि मतदान शुरू होने के डेढ़ घण्टे पहले सुबह 5.30 बजे से अभ्यर्थी या उसके अधिकृत एजेंट की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ कराई गई। इसके उपरांत मतदान आरंभ कराया गया।
रिटर्निंग अधिकारी पराग जैन ने बताया कि मॉकपोल के बाद सुबह छह बजे मतदान शुरू हुआ। सुरक्षा की दृष्टि से 25 पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवान तैनात रहे। सभी गतिविधियों की रिकार्डिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे और बेब कास्टिंग भी निरंतर होती रही। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने किशूपुरा पहुंचकर हो रहे रीपोल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीब पाठक भी मौजूद रहे।
यह रही मतदान की स्थिति
ग्राम किशूपुरा में पुनर्मतदान के दौरान सुबह 11 बजे तक 22 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 30 प्रतिशत, तीन बजे तक 42 प्रतिशत, शाम पांच बजे तक 46.6 प्रतिशत, छह बजे मतदान समाप्ति तक 47.1 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें कुल 1223 मतदाताओं में से 577 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

80 वर्षीय महिला ने किया मतदान

अटेर विधानसभा क्षेत्र के किशूपुरा गांव में मतदान केन्द्र 71 पर पुनर्मतदान के दौरान गांव की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला दुलारी ने पोलिंग बूथ पर अपने बेटे के साथ पहुंचकर मतदान किया।
मंत्री की मांग पर हुआ है रीपोल
अटेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द भदौरिया की शिकायत पर चुनाव आयोग ने किशूपुरा मतदान केन्द्र पर रीपोल कराए जाने के निर्देश दिए थे। भाजपा प्रत्याशी ने करीब एक दर्जन मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान कराए जाने की मांग चुनाव आयोग से की थी। चुनाव आयोग ने अन्य सभी को खारिज कर दिया और केवल किशूपुरा मतदान केन्द्र क्र.71 पर रीपोल के आदेश दिए थे।

पुनर्मतदान की जरूरत नहीं थी : भदौरिया

अटेर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पूर्व विधायक मुन्नासिंह भदौरिया ने पत्रकारों को चर्चा के दौरान बताया कि ग्राम किशूपुरा में पुनर्मतदान कराए जाने की कोई आवश्यकता नहीं थी। बावजूद इसके भाजपा प्रत्याशी द्वारा एक वीडियो को सुबूत के तौर पर प्रस्तुत कर निर्वाचन आयोग से पुनर्मतदान की मांग की थी। उनका कहना है कि उस वीडियो में ऐसा कुछ नहीं था, जो पुनर्मतदान कराया जाए। सपा प्रत्याशी ने इस पुनर्मतदान को गलत मानते हुए हाईकोर्ट जाने की बात कही है।