उप निर्वाचन अधिकारी ने एसडीएम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी के साथ किया आईटीआई परिसर का निरीक्षण
भिण्ड, 21 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर भिण्ड जिले में तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए तैयारी की समीक्षा शुरू कर दी गई है। उप निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने मंगलवार को अपने कक्ष में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और संबंधित एसडीएम के साथ तैयारी की समीक्षा की। इसके बाद उप निर्वाचन अधिकारी, एसडीएम भिण्ड और एसडीएम गोहद के साथ आईटीआई परिसर पहुंचे और मतगणना कक्ष का निरीक्षण किया। इसके संबंध में दिशा निर्देश दिए की मतदाता अभिकर्ताओं को शासकीय कर्मचारियों के लिए आने और जाने की व्यवस्थाएं अलग की जाए। प्रत्येक मतगणना कक्ष में 14 टेबल लगना है, जिन पर मतगणना का कार्य किया जाएगा।
तीन दिसंबर को सुबह प्रेक्षक और प्रत्याशियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। मतगणना के दिन सबसे पहले डाक मतपत्र मतों की गिनती शुरू होगी, उसके बाद ईव्हीएम से मतगणना शुरू की जाएगी। इस संबंध में सभी तैयारी के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि मतगणना में वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। मतगणना के लिए प्रशिक्षण विशेष रूप से कराया जाए। मतगणना के दिन विधानसभा वार स्ट्रांग रूम से ईव्हीएम मशीन लाने और ले जाने वालों को अलग-अलग कलर की ड्रेस कोड के लिए भी निर्देशित किया जा रहा है।