लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई हेतु आयुक्त को लिखा पत्र

भिण्ड, 20 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयुक्त चंबल संभाग मुरैना को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर राहुल शर्मा के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है, पत्र में निलंबन तथा अनुशासनात्मक कार्रवाई किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर के सेक्टर क्रं.12 किशूपुरा पर राहुल शर्मा सहायक प्राध्यापक शा. कन्या महाविद्यालय भिण्ड को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया था। सेक्टर अधिकारी के दायित्व निर्वहन के संबंध में समय-समय पर विभिन्न प्रशिक्षण भी प्रदाय किए गए। राहुल शर्मा द्वारा निर्वाचन कार्य में बरती गई लापरवाही के कारण 17 नवंबर को संपन्न हुए मतदान की प्रक्रिया दूषित हुई, इस कारण आयोग द्वारा 21 नवंबर को पुर्नमतदान कराए जाने का निर्णय लिया गया।