लहार में 37 वर्षों के कांग्रेस के कुशासन को उखाडें, भाजपा को जिताएं : सिंधिया

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया लहार में भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा गुड्डू के समर्थन में रोड शो में हुए शामिल

भिण्ड, 14 नवम्बर। भारत सरकार केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लहार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा गुड्डू के समर्थन में रोड शो के माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मप्र विधानसभा का यह चुनाव राष्ट्रवाद, विकास और प्रगति और लहार क्षेत्र की जनता का मान और सम्मान के बीच है। 37 वर्षों से लहार में जो कांग्रेस का कुशासन है उसे समाप्त करने के लिए 17 नवंबर को होने जा रहे चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करते हुए अम्बरीश शर्मा गुड्डू को जिताकर भोपाल पहुंचाएं, ताकि वे आपके क्षेत्र का विकास और जनता की सुरक्षा कर सकें।

सिंधिंया ने कहा कि कांग्रेस के नेता जो कि लहार क्षेत्र की जनता को झूठ और छलकपट के साथ गुमराह करते चले आ रहे हैं, हमें इसका करारा जबाव हर पोलिंग बूथ पर भाजपा को जिताकर देना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व की ओर स्थापित हो रहा है, उनकी राष्ट्रीय नीतियों ने हर गरीब, कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर विकास की दिशा से जोडा है। धारा-370, अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण, मुस्लिम बहनों के लिए तीन तलाक योजना, अमृत जल योजना, आयुष्मान योजना, उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना ऐसी अनेकों योजनाएं हंै। वहीं मप्र में लाडली बहना योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान की है। लहार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक समाज की बहनें इस योजना का लाभ ले रही है।
केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ खुली जीप में पार्टी प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा गुड्डू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेश चौधरी, सेवानिवृत्त महेश चौधरी, डॉ. राजकुमार कुशवाहा, रोमेश महंत सहित अनेक लोग शामिल हुए और सभी ने जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए 17 नवंबर हो ने जा रहे चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।