भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह के समर्थन में सिंधिया की चुनावी सभा आयोजित
भिण्ड, 14 नवम्बर। भारत सरकार में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपने नरेन्द्र सिंह कुशवाह को आशीर्वाद प्रदान किया, तो विकास की तस्वीर को बदल देंगे और हम सबके प्रत्याशी है वो नरेन्द्र सिंह कुशवाह यहां से जितकर जाएंगे, तो केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की ताकत को मजबूती प्रदान करेंगे और मप्र में भाजपा की सरकार बनाकर विकास और प्रगति के मार्ग को सुनिश्चित करेंगे। यह बात उन्होंने नरेन्द्र सिंह कुशवाह के समर्थन में स्टेशन रोड परेड चौराहे पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि जनता ने मांग की थी कि नेशनल हाइवे, सैनिक विद्यालय, मेडीकल कॉलेज, नगर पालिका को नगर निगम एवं अमृत जल योजना 150 करोड रुपए के माध्यम से स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए यह भाजपा सरकार ने आपको समर्पित की थी। विकास और प्रगति के मार्ग पर भाजपा की सरकार डबल इंजन की जनता के सुख और दर्द में खडी रहेगी। उन्होंने कहा कि 18 माह में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक भी बार चुनाव के पहले व चुनाव के समय जनता के बीच नहीं आए। उन्होंने जनता से वादा खिलाफी की। उन्होंने छोटे भाई-बडे भाई का उदाहरण देते हुए कहा कि दिग्विजय-कमलनाथ अगर सत्ता में आते है तो लाडली बहना की राशि,किसान सम्मान निधि और 12000 रुपए आपके पूर्णत: लॉक कर दिए जाएंगे।
सिंधिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए विकास और मार्ग को आगे बढाने केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की ताकत को मजबूत करने और मप्र में भाजपा की सरकार बनाने और भिण्ड के विकास को गति प्रदान करने के लिए 17 नवंबर को होने जा रहे चुनाव में नरेन्द्र सिंह कुशवाह को पूर्ण बहुुमत के साथ जिताने की अपील करते हुए जनता से समर्थन मांगा।
आपके बीच ढाल बनकर विकास करूंगा : नरेन्द्र
भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपके बीच का व्यक्ति हूं और जो लोग अन्य दल से चुनाव लड रहे है ये षडयंत्रकारी हैं, इनके पास विकास का कोई विजन नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके बीच विकास और प्रगति मान, सुरक्षा को सदैव जनता के बीच ढाल बनकर कार्य करूंगा। मैंने पहली बार विधायकी नहीं की, मैनें जनता की चौकीदारी की है।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व नगर अध्यक्ष पवन जैन ने किया। मंच पर पूर्व विधायक शिवशंकर समाधिया, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, केशव सिंह भदौरिया, संजीव कांकर, कोकसिंह नरविरया, डॉ. रमेश दुबे, रविसेन जैन, सरोज जोशी, कमल शर्मा, प्रदीप सिंह भदौरिया, शैलेश सिंह भदौरिया, अमित जैन, डॉ. तरुण शर्मा, सिद्धार्थ जैन आदि लोग काफी संख्या में मंचासीन रहे।
वार्ड क्र.चार के पार्षद भाजपा में शामिल
अयोध्या बस्ती वार्ड क्र.चार भीमनगर के कांग्रेस पार्षद वीरेन्द्र कौशल ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टा को जिताने का संकल्प लिया। वहीं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं पार्टी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने पार्षद वीरेन्द्र कौशल को पार्टी अंग वस्त्र उढाकर तथा पुष्प मालाओं से स्वागत किया।