दिग्विजय सिंह एवं पायलट की जनसभा आज पिथनपुरा में

भिण्ड, 14 नवम्बर। अटेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी हेमंत-सत्यदेव कटारे के समर्थन में 15 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने बताया कि मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह तथा राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 15 नवंबर बुधवार को अटेर विधानसभा के ग्राम पिथनपुरा में सुबह 11 बजे कांग्रेस की जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस के लिए समर्थन मांगेंगे।