कांग्रेस प्रत्याशी चौ. राकेश सिंह की आमसभा आज खण्डा रोड पर

भिण्ड, 14 नवम्बर। भिण्ड विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी 15 नवंबर को खण्डा रोड भिण्ड पर विशाल आमसभा को संबोधित कर कांग्रेस के जन समर्थन मांगेगे।
जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी भिण्ड ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि 15 नवंबर बुधवार को शहर के खण्डा रोड पर दोपहर दो बजे विधानसभा 10 भिण्ड से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने अपील है कि अत्यधिक संख्या में उपस्थित होकर चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी को अपना समर्थन एवं आशीर्वाद प्रदान करें।