भिण्ड मेें भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित
भिण्ड, 12 नवम्बर। विधानसभा चुनाव में जनता में उमंग और उत्साह भरने एवं मप्र में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 नवंबर को भिण्ड आएंगे। उनके आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं।
जानकारी देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत 24 नवंबर को 2.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा भिण्ड आएंगे। यहां पार्टी प्रत्याशी पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सर्व समाज की जनता से उन्होंने आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में सभा में पहुंचकर कार्यक्रम को प्रभावी बनाएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया कि वह संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक शक्ति केन्द्रों के बूथ केदों से कार्यकर्ताओं को स्टेडियम शा. एमजेएस महाविद्यालय परिषद में आमंत्रित करें।